हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में आए कोरोना के नए 7 मामले, मरीजों की संख्या हुई 61 - फरीदाबाद की खबर

faridabad corona infected patient
faridabad corona infected patient

By

Published : May 1, 2020, 5:29 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:42 PM IST

17:25 May 01

फरीदाबाद में एक साथ कोरोना के नए 7 मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस समय एक्टिव केस 19 हैं. पढ़ें पूरी खबर..

फरीदाबाद: बीते कुछ दिनों से फिर से हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ये मरीज दिल्ली से सटे जिलों में बढ़ रहे हैं. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 7 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. इनमें से अधिकतर मरीज ठीक हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 है. इससे पहले फरीदाबाद में मरीजों की कुल संख्या 54 थी.

इससे पहले दिल्ली से सटे झज्जर में भी एक साथ मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. झज्जर में 10 कोरोना के मरीज एक साथ मिलने से सनसनी फैल गई थी. इन 10 मरीजों में से 9 सब्जी विक्रेता थे. अब फरीदाबाद में एक साथ सात नए मरीज मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है. एक साथ आए सात मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 35200 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1130 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 108 है. जबकि चार लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

Last Updated : May 1, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details