हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: लॉकडाउन के बाद स्टूडेंट्स के लिए पहली बार खुले स्कूल - फरीदबाद कोरोना संक्रमण स्कूलों में तैयारियां

स्कूल संचालकों को सावधानियां बरतने की हिदायतें दी गई हैं. जिसके चलते स्कूलों में कई प्रकार की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल आ रहे हैं और स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ही छात्रों का तापमान माप कर उनके हाथ सैनिटाइज कराकर स्कूल के अंदर भेजा जा रहा है.

schools open for first time after lock down in ballabgarh area of faridabad
फरीदबाद: कोरोना संक्रमण के बीच पहली बार खुले स्कूल, देखिए किस तरह की है स्कूलों में तैयारियां.

By

Published : Sep 21, 2020, 1:09 PM IST

फरीदबाद: कोरोना संक्रमण के चलते एक लंबे समय के बाद आज से फरीदाबाद में सरकारी और निजी स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं. सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं.

स्कूलों में बरती जा रही हैं सावधानियां

स्कूल संचालकों को सावधानियां बरतने की हिदायतें दी गई हैं. जिसके चलते स्कूलों में कई प्रकार की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल आ रहे हैं और स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ही छात्रों का तापमान माप कर उनके हाथ सैनिटाइज कराकर स्कूल के अंदर भेजा जा रहा है.

लॉकडाउन के बाद स्टूडेंट्स के लिए पहली बार खुले स्कूल

स्कूल की सभी कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को बैठाने की तैयारी की गई है. इसके अलावा स्कूल के कमरों के बाहर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलने की अपील भी छात्रों से की जा रही है. बिना मास्क के छात्रों को स्कूल में घुसने नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों को पूरे दिन के लिए स्कूल में नहीं रोका जा रहा है.

स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार सावधानियां बरती जा रही हैं और अभिभावकों से सहमति पत्र लेने के बाद ही बच्चे स्कूल आ रहे हैं. बच्चों के बैठने वाली बैंचों को सैनिटाइज कराया गया है और साफ-सफाई का विशेष तौर से ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़िए: ग्राउंड रिपोर्ट: प्रदेश में आज से खुल रहे स्कूल, न दिखा सैनिटाइजर और न मिली सफाई

स्कूल खुलने से बच्चों में भी खुशी देखने को मिल रही है. 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि लंबे समय से स्कूल बंद होने के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी लेकिन अब एक बार फिर से स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं तो वो बेहद खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details