फरीदाबाद: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में फरीदाबाद के एक बड़े आरटीआई एक्टिविस्ट को उसके तीन साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने साथियों के साथ बीजेपी के 1 उम्मीदवार के खिलाफ पर्चे बांट रहा था और प्रचार कर रहा था.
पुलिस ने 20 अक्टूबर की सुबह उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी का दुष्प्रचार करने का मामला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय तक भी पहुंचा था, लेकिन हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका को अवैध मानते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाया और याचिका को रद्द कर दिया.
आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- 'वायरल वीडियो' पर चुनाव आयोग का संज्ञान, असंध विधानसभा सीट पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त
बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ हो रहा था प्रचार
बता दें कि पुलिस ने सभी आरोपियों पर बल्लभगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार विधायक मूलचंद शर्मा के खिलाफ पर्चे बांटकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप था. फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह की मानें तो सेक्टर 8 थाने क्षेत्र में वरुण शिवकंद अपने साथियों के साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करके बल्लभगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार मूलचंद के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
उनकी मानें तो चुनाव में प्रचार सीमा खत्म होने के बाद कोई भी किसी के पक्ष में या खिलाफ में प्रचार नहीं कर सकता. इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इन सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में ठेकेदारों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ड्राई-डे पर खुले शराब के ठेके