फरीदाबादमें देसी कट्टे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई साल पहले अपने साथियों की मदद से सरकारी पानी के बूस्टर पम्प के चौकीदार और उनके पिता को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी यहां लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर और चौकीदार से 5 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
लूट के फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 के प्रभारी श्यामवीर की टीम ने गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद में लूट की वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी कपिल पलवल के गांव घहलब का रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी और देसी कट्टे के दम पर पिछले वर्ष 25 अप्रैल की रात को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें :फरीदाबाद में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला: 2 आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे से की थी फायरिंग