फरीदाबाद पुलिस बेड़े में 200 से अधिक एसपीओ की भर्ती करने जा रही है. इसमें सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, भंग की गई HISF बटालियन के हटाए गए कर्मचारियों और 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारियों को फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर भर्ती किया जाएगा. भर्ती का इच्छुक पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर आवेदन कर सकता है.
भर्ती के इच्छुक एक्स सर्विसमैन 28 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि भर्ती के इच्छुक सेवानिवृत अपने साथ पासपोर्ट साइज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत्ति से संबंधित सर्टिफिकेट, मूल प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर आए. ये दस्तावेज व्यक्तिगत रूप से आवेदक को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C फरीदाबाद में जमा कराने होंगे. दस्तावेजों की मूल प्रति भी आवेदक को साथ लानी होगी.
चयन के लिए ये शर्तें लागू होगी: सेवानिवृत कर्मचारियों की आयु 25 से कम और 50 साल से ज्यादा ना हो. उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर ना हटाया गया हो. सेना में सेवा का कार्यकाल कम से कम 5 साल तक होना चाहिए. एक्स सर्विसमैन एक साल की अवधि के लिए 18,000 रुपये के मासिक मानदेय पर रखे जाएंगे. इस राशि को नकद ना देकर उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी. एक्स सर्विसमैन को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा, लेकिन ये ध्यान में रखा जाएगा कि उनकी तैनाती उनके नजदीकी पुलिस थानों में हो, जो उनके निवास स्थान के पास हो, यदि वो इच्छुक होंगे तो उन्हें अन्य जिलों में भी तैनात किया जा सकता है.