फरीदाबादा:निकिता तोमर हत्याकांड में आज का दिन बेहद अहम है. 26 मार्च को निकिता हत्याकांड के दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को सजा सुनाई जाएगी. जबकि तीसरे आरोपी बदरुद्दीन को अदालत के द्वारा बरी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:निकिता तोमर हत्याकांड में आज इंसाफ का दिन, 5 महीने बाद कोर्ट सुनाएगी दोषियों को सजा
ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए निकिता तोमर के वकील एदल सिंह ने कहा कि दोनों दोषियों की फांसी की सजा की मांग को लेकर वो कोर्ट में दलील देंगे. उन्होंने कहा की मामले में जो धाराएं लगी हैं. उनमें निकिता का परिवार चाहता है कि कम से कम दोषियों को फांसी की सजा जरूर हो.
निकिता तोमर हत्याकांड पीड़ित पक्ष वकील बयान उन्होंने कहा कि शुरू से ही परिवार दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग करता आ रहा है. उन्होंने कहा कि 50 पक्ष की तरफ से भी दलीलें रखी जाएंगी और आज का फैसला बेहद अहम होगा. निकिता पक्ष की तरफ से इस मामले में 55 गवाहों को पेश किया गया. जबकि बचाव पक्ष की तरफ से दो गवाह इसमें पेश किए गए.
ये भी पढ़ें:निकिता तोमर हत्याकांड: तौसीफ और रेहान दोषी करार, परिजनों ने की फांसी की मांग, 26 मार्च को सजा का एलान
यहां से सजा सुनाए जाने के बाद दोनों दोषियों को सीधा जेल भेज दिया जाएगा और आज से ही उनकी सजा की काउंटिंग शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जजमेंट आने के बाद असदुद्दीन को बरी करने के फैसले को लेकर पहले हाईकोर्ट जाएंगे.