फरीदाबादः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल शक्ति प्रदर्शन में जुट चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे रह सकती है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी शनिवार को एक बदलाव रैली का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जिन्होंने विधानसभा के आखरी सत्र में आखरी मिनट पर अरावली पर कानून लाकर 60 हजार एकड़ भूमी में 50 हजार करोड़ का जबरन घोटाला किया है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है.
रैली में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला 'अरावली को दोनों हाथों से लूटने में जुटी BJP'
सुरजेवाला ने आगे कहा कि इसका जवाब खट्टर सरकार को देना होगा की कौन से बिल्डर, राजनीतिज्ञ लोग और मंत्री इसमें शामिल हैं, जो अरावली को दोनों हाथो से लूटने की कोशिश कर रहे हैं.
'मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता'
इस दौरान उन्होंने कहा की आज खट्टर और मोदी की सरकार को जुमले, झूठ, धोखा और भ्र्ष्टाचार जैसे उन चार शब्दों में चित्रित किया जा सकता है. उन्होंने कहा की आज हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ इस बात का सबूत है की जनता खट्टर और मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देगी.
'दोनों मंत्रियों में चलता रहा जूतम-पैजार'
वहीं फरीदाबाद के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को आड़े हाथो लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इन दोनों मंत्रियो ने विकास करने की बजाय पांच साल आपस में ही जूतम पैजार में निकाल दिए. वहीं खट्टर सरकार बुलडोजर चलाकर लोगों के आशियाने तोड़ने में जरूर लगी रही.
रैली में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला कानून व्यवस्था ठप
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर खट्टर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़छाड़ के अलावा जमकर संगीन अपराध हो रहे हैं और भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है.
बता दें शनिवार को फरिदाबाद में कांग्रेस की बदलाव रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रणदीप सुरजेवाला ने रैली को संबोधित किया.