हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में झमाझम बारिश से ठंड में हुआ इजाफा, प्रदूषण से मिली राहत - waterlogging in faridabad

शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान और प्रदूषण दोनों में गिरावट देखने को मिली है. फरीदाबाद में बारिश (rain in faridabad) के बाद जलभारव की स्थिति भी देखी गई.

rain in faridabad
rain in faridabad

By

Published : Jan 8, 2022, 10:21 AM IST

फरीदाबाद: शनिवार की सुबह फरीदाबाद में बारिश (rain in faridabad) हुई. जिससे की तापमान और प्रदूषण दोनों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि बारिश थोड़े समय के लिए ही हुई, लेकिन तेज बारिश की वजह से सर्दी और बढ़ गई है. करीब 15 मिनट तक चली तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव (waterlogging in faridabad) की भी स्थिति देखने को मिली. फरीदाबाद का रात का तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहा.

बारिश होने से एक तरफ सर्दी में इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ प्रदूषण के लेवल में कमी देखने को मिली है. शनिवार को फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index faridabad) 145 रहा. वहीं बल्लभगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 रहा है. दो दिन पहले ये 350 से 400 के बीच बना हुआ था. किसानों के मुताबिक ये बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी. हालांकि जिस गेहूं की फसल में पहले ही पानी लग चुका है. उसको थोड़ा नुकसान भी हो सकता है.

फरीदाबाद में झमाझम बारिश से ठंड में हुआ इजाफा

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश

हरियाणा में अभी अगले कई दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्‍ली, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details