फरीदाबाद: शनिवार की सुबह फरीदाबाद में बारिश (rain in faridabad) हुई. जिससे की तापमान और प्रदूषण दोनों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि बारिश थोड़े समय के लिए ही हुई, लेकिन तेज बारिश की वजह से सर्दी और बढ़ गई है. करीब 15 मिनट तक चली तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव (waterlogging in faridabad) की भी स्थिति देखने को मिली. फरीदाबाद का रात का तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश होने से एक तरफ सर्दी में इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ प्रदूषण के लेवल में कमी देखने को मिली है. शनिवार को फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index faridabad) 145 रहा. वहीं बल्लभगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 रहा है. दो दिन पहले ये 350 से 400 के बीच बना हुआ था. किसानों के मुताबिक ये बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी. हालांकि जिस गेहूं की फसल में पहले ही पानी लग चुका है. उसको थोड़ा नुकसान भी हो सकता है.