फरीदाबाद: कई दिनों से हो रही भारी बारिश (heavy rain in Faridabad) की वजह से फरीदाबाद के कई इलाकों में जलभराव (Waterlogging In Faridabad) की स्थिति बनी हुई है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते पॉश इलाकों में कई-कई फीट पानी भर गया है. वीरवार यानी आज बारिश की वजह से नेशनल हाईवे नंबर-19 पर बल्लभगढ़ (National Highway No-19 Ballabhgarh) में बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज की दीवार का एक हिस्सा गिर (Railway over bridge wall collapsed) गया.
गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई आई. दीवार का हिस्सा गिरने (Railway over bridge wall collapsed) से नीचे सड़क पर आवाजाही को रोक दिया गया है. दीवार गिरने की वजह बरसात का पानी बताया जा रहा है, क्योंकि कई दिनों से लगातार हल्की बारिश हो रही थी. जिसके चलते पानी दीवार के अंदर चला गया और दीवार का एक हिस्सा गिर गया. दीवार के गिरने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से लोगों के आवागमन को बंद कराया.