फरीदाबाद: बजट के बाद लोगों को तगड़ा झटका लगा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है. पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. दरअसल पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाने के बाद ये बढ़ोतरी हुई है.
बजट के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़े दामों पर क्या बोली पब्लिक? - पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
बजट में पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगा दिया गया है. जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
बजट के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़े दामों पर क्या बोली PUBLIC ?
ईटीवी भारत आम जनता के बीच पहुंचा और बढ़े दामों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी. ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार के बजट में पेट्रोल-डीजल के दामों को कम किया जाएगा. जबकि इसके उल्ट पेट्रोल-डीजल के दामों को और बढ़ा दिया गया है.
कुछ लोग पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर निश्चिंत नजर आए. उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है.ये देशहित में है तो इससे उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है.
Last Updated : Jul 5, 2019, 11:13 PM IST