फरीदाबाद: प्रदेश में बीजेपी के मंत्रियों का किसानों द्वारा विरोध तो किया ही जा रहा था लेकिन अब पीटीआई टीचर्स ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पीटीआई टीचर्स ने जमकर विरोध किया. इस दौरान पीटीआई टीचर्स ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. अध्यापकों का हंगामा देखते हुए पुलिस ने सभी पीटीआई टीचरों हिरासत में ले लिया है.
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे पीटीआई टीचर्स, पुलिस ने लिया हिरासत में - फरीदाबाद सीएम मनोहर लाल विरोध प्रदर्शन
प्रदेशभर में बीजेपी को किसानों के विरोध का सामना तो करना पड़ ही रहा था लेकिन अब पीटीआई टीचर्स ने भी मोर्चा खोल दिया है. फरीदाबाद पहुंचे सीएम मनोहर लाल का पीटीआई टीचर्स ने जमकर विरोध किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
किसानों के बाद अब पीटीआई टीचर्स ने किया मुख्यमंत्री का विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में
ये भी पढ़ें:किसानों का विरोध झेल चुके सीएम फिर जाएंगे रोहतक, 6 जगह बनाए गए हेलीपैड, 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
आपको बता दें कि पिछले 10 महीनों से फरीदाबाद के लघु सचिवालय के बाहर पीटीआई टीचर्स धरना दे रहें हैं. इन पीटीआई अध्यापकों का कहना है कि वो सरकार से नौकरी की मांग कर रहें हैं लेकिन उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 10, 2021, 1:31 PM IST