फरीदाबादः डबुआ सब्जी मंडी (faridabad dabua vegetable market) के पास खुली मीट की दुकानों के विरोध में स्थानीय लोग उतर आए हैं. लोगों ने दुकानें बंद करवाने के लिए (protest against meat shops in Faridabad) विरोध प्रदर्शन भी किया. उनका कहना है कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है और वो भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं और व्रत भी रखते हैं. हर रोज उनको मंडी के पास से गुजरना पड़ता है जहां कुछ मीट की दुकानें खुली हुई हैं.
फरीदाबाद में मीट की दुकानों का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया रोष प्रदर्शन, डबुआ सब्जी मंडी के पास खुली हैं दुकानें - फरीदाबाद में मीट की दुकानों का विरोध
फरीदाबाद में स्थानीय लोगों ने डबुआ सब्जी मंडी के पास खुली मीट की दुकानों के विरोध (protest against meat shops in Faridabad) में रोष प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना भी पहुंचे.
उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने पर मीट की बदबू आती है और मास के अवशेष देख कर घिन आती है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है की इन मीट की दुकानों को बंद किया जाए. स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना (Former MLA Nagender Bhadana Faridabad) भी पहुंचे और मीट की दुकानों को हटाने की प्रशासन से मांग की. स्थानीय लोगों और विधायक ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर से मिल कर दुकानों का बंद करने की मांग की है.
विरोध कर रही महिलाओं को कहना है की वो सावन में लहसुन और प्याज तक नहीं खाती हैं लेकिन उन्हें रोज कटे हुए जानवरों को देखना पड़ रहा है. लोगों की मांग है की मीट की दुकानों को शहर से बाहर किया जाए क्योंकि इन दिनों शिवभक्त कांवड़िए भी कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे हैं. लोगों के विरोध प्रदर्शन और उनकी मांगों को सुन कर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ने तुरंत डबुओ सब्जी मंडी के एसएचओ को फोन किया और अवैध मीट की दुकानों को हटाने के लिए कहा. आदेश मिलते ही एसएचओ ने भी मीट बेचने वालों को दुकानें बद करने के लिए कहा है.