फरीदाबाद: निकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के दोनों निकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन दोनों को देखर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.
निकिता के परिवार से मिलने पहुंची सैलजा का विरोध, आफताब अहमद के निष्कासन की मांग
19:05 October 29
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विवेक बंसल और कुमारी सैलजा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान आफताब अहमद को कांग्रेस से निकालने की मांग की गई.
जैसे ही कुमारी सैलजा और विवेक बंसल की गाड़ी पीड़ित परिवार के घर पहुंची, भीड़ ने चारों तरफ से गाड़ियों को घेर लिया. इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ नारे लगने लगे. सभी लोग आफताब अहमद को पार्टी से निष्काषित करने की मांग करने लगे.
ये भी पढ़िए:निकिता मर्डर केस: परिजनों के आरोप के बाद SIT से हटाया गया एक अधिकारी
बड़ी मशक्कत से कुमारी सैलजा और विवेक बंसल की गाड़ी वहां से निकली. बता दें कि आरोपी तौसीफ कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है.
साथ ही पीड़ित परिवार का आरोप है कि 2018 में आफताब अहमद ने ही दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया था. यही वजह है कि अब पीड़ित परिवार आफताब अहमद और कांग्रेस का विरोध कर रहा है. साथ ही आफताब अहमद को कांग्रेस से निकालने की मांग की जा रही है.