हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का मजाक उड़ाने से समस्या का नहीं होगा हल: दीपेंद्र हुड्डा - राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा खबर

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मनोहर सरकार स्थिति को समझना नहीं चाहती है और उनके विधायक किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं जिससे किसानों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है.

deepender hooda on farmers movement
किसानों का मजाक उड़ाने से समस्या का नहीं होगा हल: दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Apr 6, 2021, 7:19 PM IST

फरीदाबाद: मंगलवार को तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर की माता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा फरीदाबाद पहुंचे. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र ने मनोहर सरकार पर निशाना साधा.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 4 महीनों से किसान लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, ऐसे में सरकार को उनसे बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता किसानों को लेकर उलटे-सीधे बयान दे रहें हैं और उन्हें जान भूझकर भड़काने का काम कर रहे हैं.

किसानों का मजाक उड़ाने से समस्या का नहीं होगा हल: दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें:इस दिन से हरियाणा की मंडियों का दौरा करेंगे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, किसानों से करेंगे बात

दीपेंद्र हुड्डा ने फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार से उन्हें निष्पक्ष जांच की उम्मीद कम ही है, लेकिन फिर भी वो मांग करते हैं कि इसकी घोटाले की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि जांच में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

वहीं उन्होंने बिजली के डबल बिल लेने पर कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से सरकार आम लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है, वो बिल्कुल गलत है. इसके खिलाफ हम सड़कों पर उतरेंगे और लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details