फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में शहर (pollution in Faridabad) का सबसे बड़ा और सबसे पुराना नाला जिसे लोग बुढ़िया नाले के नाम से जानते हैं. ये नाला इन दिनों यमुना नदी और गुरुग्राम आगरा नदी को दूषित कर रहा है. जिसका मुख्य कारण है बुढ़िया नाले के किनारे चल रहे पांच सौ से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियों से (Faridabad illegal factories) निकलने वाला गंदा पानी, जी हां बुढ़िया नाले के किनारे दोनों तरफ लगभग 2 किलोमीटर के अंदर 500 के करीब फैक्ट्री है. जिसमें कुछ कपड़े ड्राइन्ग करने की फैक्ट्री है. इस वजह से गंदा और दूषित पानी बुढ़िया नाले में छोड़ा जा रहा है.
वही पानी बुढ़िया नाले से होते हुए आगरा कैनाल नहर और यमुना नदी में जा रहा है. जिसको लेकर यमुना नदी दूषित हो रहा है.हालांकि यह फैक्ट्रियां अवैध रूप से चलाई जा रही है. जिसको लेकर डीसी विक्रम सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित विभाग को आदेश भी दिया है कि जो भी अवैध तरीके से फैक्ट्री (Faridabad illegal factories) चलाई जा रही है. उस पर कार्रवाई करें इसके अलावा जिन फैक्ट्रियों का गंदा पानी और कैमिकल बुढ़िया नाले में छोड़ रहा है. वैसी कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें.
हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा है कि किसी आदेश के बाद से जो भी अवैध तरीके से फैक्टरियां चल रही है. उसकी पहचान करना शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें शहर के पश्चिमी हिस्से यानी अरावली एक छोर से शुरू होकर पूर्वी हिस्से यमुना (Yamuna river pollution level increase) तक जाने वाले बुढ़िया नाले की स्थिति इस समय काफी गंभीर हो चुकी है. इस नाले का इस्तेमाल बरसाती पानी को निकालने के लिए होता है. शहर के कई छोटे नाले जो बुढ़िया नाले (Faridabad Budhiya Nala) से कनेक्ट होते हैं.