फरीदाबाद: सूरजकुंड थाना अंतर्गत दयालबाग में पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च में मुख्य रूप से एसीपी अभिमन्यु गोयल शामिल हुए. इसके साथ ही सूरजकुंड थाना के एसएचओ बलराज समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में एसीपी अभिमन्यु गोयल ने कहा कि पुलिस के प्रति जो नकारात्मक छवि लोगों के बीच है, उसको दूर करने के लिए हम पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इससे पुलिस और जनता के बीच जहां प्यार बढ़ेगा वहीं अपराधियों में भी डर पैदा होगा.
एसीपी अभिमन्यु गोयल ने कहा कि शहर में समय-समय पर पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद है पब्लिक के बीच जाकर पुलिस का फीडबैक लेना और उस छवि में सुधार करना. उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि वो पुलिस का सहयोग करे. पब्लिक जितना पुलिस का सहयोग करेगी उतना पुलिस भी करेगी. इस मार्च का उद्देश्य ये भी है कि अगर अपराधी कानून को हाथ में लेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.