हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0: दिल्ली-फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर को किया गया सील

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते बदरपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सिर्फ उन्हीं लोगों को बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जा रही है. जिनके पास इंटरस्टेट पास हो या फिर जरूरी सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

By

Published : Apr 27, 2020, 5:02 PM IST

police sealed faridabad badarpur delhi border due to corona virus
police sealed faridabad badarpur delhi border due to corona virus

फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है. अब बॉर्डर पर सिर्फ इंटर स्टेट मूवमेंट पास वाली गाड़ियों, डॉक्टर्स और जरूरी सामान की सप्लाई करने वाले वाहनों को ही पास दिया जाएगा. हालांकि फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को आज कुछ छूट दी गई है. ताकि लोग अपने घर पहुंच सकें. लेकिन आगे उन्हें भी दिल्ली वापस जाने नहीं दिया जाएगा.

बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली के लोगों को फरीदाबाद में आने से रोक दिया जा रहा है और उन्हें बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है. वहीं सभी टोल को बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक टोल से आवाजाही होने दी जा रही है. जिसके चलते बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन गई है.

फरीदाबाद-बदरपुर दिल्ली बॉर्डर को किया गया सील

वहीं फरीदाबाद ट्रैफिक एसीपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि जिन लोगों को बदरपुर बॉर्डर को ब्लॉक करने की बात पता नहीं थी. उन लोगों को आज निकलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल से सभी लोगों के लिए फरीदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से फरीदाबाद की एंट्री बैन कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जो लोग दिल्ली से फरीदाबाद आना चाह रहे हैं. उन्हें बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है.

बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली से हरियाणा आने वाले लोगों को कोरोना कैरियर कहा था. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से ऐसे लोगों को दिल्ली में ही रखने की अपील की थी. अनिल विज ने कहा था कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले दिल्ली की देन है. दिल्ली से हरियाणा की यात्रा कर रहे लोग कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से हरियाणा आ रहे कर्मचारी हैं कोरोना कैरियर: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details