फरीदाबाद: सोमवार, 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में स्थिति तनावपूर्ण हो गया था. हालांकि शांति बनाए रखने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस और सेना के जवान तैनात किए थे. इसी बीच 3 अगस्त की रात को फरीदपुर गांव में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. 20 से 25 नकाबपोश बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शिकायत के आधार मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. आखिरकार शनिवार को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दो 3 अगस्त की रात आरोपियों द्वारा फरीदपुर गांव में रह रहे 2 लोगों के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई थी. पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब 12 बजे वह अपने मकान में सो रहा था तो बाहर से तेज आवाजे आई. आरोपी उनके पड़ोसी चंद्रपाल को गालियां देने लगे और घर के गेट पर ईंटें मारने लगे. 20/25 व्यक्ति कपड़े से मुंह ढक कर हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी और डंडे लिए हुए थे. बदमाश लाठी-डंडे गेट पर मार रहे थे. आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस एसीपी राजीव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेंट्रल, थाना बीपीटीपी प्रभारी और ईआरवी की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने मौका मुआयना कर आरोपियों की जल्द धरपकड़ करने का आश्वासन दिया था. आरोपियों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की गई और क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूत्रों और तकनीक की सहायता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.