फरीदाबाद: होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा (Police administration strict in Faridabad) कर दिया है. होली के कारण सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पहले ही निरस्त कर दिए गए हैं. पुलिस की सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रखा रही है. होली पर पुलिस शहर ने सूरजकुंड रोड पर जगहों पर चेक पॉइंट लगाए गए है. इन चेक पॉइंट पर हुड़दंग मचाने वालों लोगों को रोका जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाने में दो दुर्गा शक्ति पीसीआर होली वाले दिन रिजर्व रहेंगी. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि होली (holi festival 2022) वाले दिन फरीदाबाद में 3 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. वहीं पुलिस विभाग द्वारा वाहन चेकिंग और ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया जायेगा. पुलिस विभाग की टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि होली के त्यौहार पर कोई हुड़दंग न हो. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलने वालों पर भारी चालान काटा जायेगा.