हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत पीएम मोदी ने किया महा संवाद, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया संबोधित - पीएम

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद किया.

पीएम मोदी ने किया महा संवाद

By

Published : Feb 28, 2019, 5:08 PM IST

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत महा संवाद किया. इस दौरान पीएम ने आने वाले चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आह्वान किया.
फरीदाबाद में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई. जिसमें भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी सरकार ने 5 साल में समाज के अंतिम छोर तक विकास कार्य पहुंचाने का काम किया है और बीजेपी के कार्यों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर घर-घर जाकर प्रचार करने का आह्वान किया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता है और बूथ कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की जीत निश्चित करते हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details