हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉ. संजीत पानेसर को पीएम ने किया सम्मानित, कोरोना वायरस की जद में आए लोगों को बचाया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा पत्र कोरोना वायरस फरीदाबाद

जिले के डॉक्टर संजीत पानेसर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है. डॉक्टर संजीत पानेसर ने कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में फंसे भारतीयों को लेकर आया थे.

फरीदाबाद
डॉ. संजीत पानेसर

By

Published : Feb 20, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 1:21 PM IST

फरीदाबाद: जिले के डॉक्टर संजीत पानेसर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है. डॉक्टर संजीत पानेसर चीन में जाने वाले उस दल में शामिल थे जो कि एयर इंडिया के विमान में जाकर वहां पर कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में फंसे भारतीयों को लेकर आए थे.

कोरोना वायरस में फंसे भारतीयों को बचाने वाले डॉ. संजीत पानेसर को पीएम ने किया सम्मानित, देखें वीडियो

कोरोना वायरस का नाम सुनते ही लोगों में डर बैठ जाता हैं. अब आप सोच सकते हैं कि जब इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर में जाने की बात हो तो किसी का क्या हाल होगा, लेकिन इंडिया के कुछ जांबाजों डॉक्टरों ने वहां जाकर न सिर्फ भारतीय नागरिकों को वापस लाने में सफलता हासिल की, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरा किया.

इस टीम में कुल 34 मेंबर शामिल थे. जिनमें एक फरीदाबाद के डॉक्टर संजीव पांडे सर भी शामिल थे. संजीत पानी सर राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में पदाधिकारी हैं. उनकी इस कर्तव्य पालना पर फरीदाबाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने खुशी जाहिर की है और कहा कि उनको इस तरह के डॉक्टरों पर गर्व है. जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सुरक्षा की हैं.

'डॉक्टरों पर गर्व है'

चीन जाकर भारतीयों को निकालने वाले दल में फरीदाबाद के डॉक्टर संजीत पानेसर से भी शामिल थे. डॉक्टर संजीत पानेसर फरीदाबाद से संबंध रखते हैं और फरीदाबाद में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर फरीदाबाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने खुशी जाहिर की है. साथ ही मेडिकल एसोसिएशन की प्रधान का कहना है कि उनको डॉक्टरों पर गर्व है जो इस तरह से बहादुरी के कामों को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें-गोहाना वासियों को जाम से मिलेगी छुट्टी! जल्द होगी नो वेंडिंग जोन की घोषणा

Last Updated : Feb 20, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details