फरीदाबाद: हरियाणा में अब पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बड़ी संख्या में लोग पालतू कुत्तों को पालते हैं. विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हाल में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें कुछ पालतू कुत्तों ने अपने मालिक को ही शिकार बना लिया. या फिर बाहर घूमते वक्त लोगों पर अटैक कर दिया. कई मामलों में तो लोगों को जान से हाथ तक धोना पड़ा है. कई मामले थानों तक पहुंच जाते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम फरीदाबाद ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण के आदेश दिए हैं. कुत्ता पालने वाले इंसान को अपने कुत्ते की जानकारी नगर निगम को देनी होगी. जिसके बाद उसका पंजीकरण होगा. फरीदाबाद नगर निगम के आदेश के बाद जिले में अभी तक सिर्फ 90 लोगों ने ही पालतू कुत्ते का पंजीकरण कराया है. इनमें से खासतौर पर ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 87, सेक्टर 21c, सेक्टर 31, सेक्टर 28,सेक्टर 34, सेक्टर 37, के लोग शामिल हैं.