हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः दहेज लोभियों की गिरफ्तारी ना होने से लोगों में रोष

वारदात को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, आरोप है कि दहेज लोभियों ने फांसी का फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस ने अभी तक 5 में से सिर्फ 1 आरोपी को ही गिरफ्तार किया है.

दहेज लोभियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़क पर

By

Published : Jun 9, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 10:10 AM IST

फरीदाबादः जिले के तिगांव में 23 मई को दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता के दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी ना होने से नाराज परिजनों और शहरवासियों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

इस दौरान शहर के विपक्षी और सत्ताधारी पार्षदों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया.

कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन करते लोग, क्लिक कर देखें वीडियो.

आपको बता दें कि वारदात को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, आरोप है कि दहेज लोभियों ने फांसी का फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या कर दी थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक 5 में से सिर्फ 1 आरोपी को ही गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस पर मृतका के परिजनों को एक थाने से दूसरे थाने का चक्कर कटवाने का भी आरोप लग रहा है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और शहर में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर गंभीर चिंता जताई. क्योंकि इस घटना से पहले सेक्टर 3 में एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Jun 9, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details