फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद में भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में फरीदाबाद लोकसभा सीट को ब्राह्मण सीट बता दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि ब्राह्मणों में 36 जातियों का वास होता है, इसलिए ये लोकसभा सीट भी ब्राह्मणों की है.
इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी अपने जन्मदिन पर इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. वहीं अरविंद शर्मा ने हरियाणा सरकार से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करने की भी मांग की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि संत पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन कर उन्होंने बेहतरीन काम किया है. इसे अब राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं ये मुद्दा संसद में भी उठा चुका हूं.