फरीदाबाद: दिल्ली कूच के लिए पलवल से निकला किसानों का जत्था अब फरीदाबाद सीकरी बॉर्डर को पार कर चुका है. पुलिस से बहस के बाद किसानों ने सीकरी बॉर्डर पर लगे तमाम बैरिकेड्स को हटाते हुए बॉर्डर क्रॉस कर लिया है और फरीदाबाद की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.
सीकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, फरीदाबाद के लिए रवाना 3 दिसंबर को कृषि कानूनों के विरोध में पलवल से किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए निकला था और 4 दिसंबर को फरीदाबाद सिकरी बॉर्डर पहुंचा. जहां पर फरीदाबाद पुलिस ने किसानों के जत्थे को कई घंटे रोके रखा.
ये भी पढ़ें-किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, मृतकों के परिवार को मुआवजा मिले- कुमारी सैलजा
पुलिस द्वारा कई घंटों रोकने के बाद किसानों का सब्र जवाब दे गया और किसानों ने मिलकर पुलिस के द्वारा लगाए गए तमाम बैरिकेड को हटाते हुए फरीदाबाद की जमीन पर कदम रख दिया.
किसानों का कहना है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे हैं और देश का कानून उनको विरोध करने का अधिकार देता है. वो पैदल चलकर दिल्ली जा सकते हैं. किसानों ने अब फरीदाबाद सीकरी बॉर्डर को क्रॉस कर लिया है और किसानों का जत्था रात को झाड़सेटली गांव में रुकेगा.