फरीदाबाद:फरीदाबाद में ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का बड़ा असर हुआ है. बता दें कि फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल बादशाह खान में 1 साल के अंदर 125 नवजात बच्चों की मौत की खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अब खबर का असर हुआ है.
दरअसल, अब अस्पताल के एसएनआईसीयू (SNICU) वार्ड में 6 बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. जिसके बाद अब अस्पताल में बेड की संख्या 26 हो गई है. अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर सविता यादव का कहना है कि अब अस्पताल में नवजात बच्चों के इलाज में और सहूलियत मिलेगी.
बादशाह खान अस्पताल में बढ़ाई गई बेडों की संख्या, देखें वीडियो ये भी पढे़ं- सवालों में फरीदाबाद का बादशाह खान अस्पताल, 1 साल में 125 नवजातों की मौत
बता दें कि एसएनआईसीयू वार्ड में सुविधाओं की कमी के चलते लगातार नवजात बच्चों की जान जा रही थी. इस कमी को अस्पताल की सीएमओ सविता यादव ने भी माना था. जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि इसके बारे में सरकार को अवगत कराया गया था, जिसके बाद अब अस्पताल में 6 नई मशीनें भेज दी गई हैं. जो बच्चों के जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध होंगी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही वार्ड में डॉक्टर व स्टाफ की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.