फरीदाबादः बढ़ते कैंसर के मरीजों की संख्या को देखते हुए मानव रचना शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया. इस नुक्कड़ नाटक को आम जनता के बीच प्रस्तुत किया गया और आते-जाते लोगों को गुटखे और तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.
माउथ कैंसर की रोकथाम के लिए डेंटल कॉलेज के छात्रों की पहल, नुक्कड़ नाटक से कर रहे लोगों को जागरूक - डेंटल कॉलेज
बढ़ते कैंसर के मरीजों की संख्या को देखते हुए मानव रचना शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया. इस नुक्कड़ नाटक को आम जनता के बीच प्रस्तुत किया गया और आते-जाते लोगों को गुटखे और तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.
नुक्कड़ नाटक करते छात्र.
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया की मुंह के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक पेश किया. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा ये एक बहुत अच्छी पहल है.