फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बादशाह खान अस्पताल से बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने खुद को अस्पताल का स्टाफ बताया और बच्चे की मां तथा सास को कपड़े चेंज करने के लिए बाथरूम भेज दिया. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बच्चा न मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. फरिदाबाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस आरोपी महिला और बच्चे की तलाश में जुटी है. घटना के बाद अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के खानपुर गांव के रहने वाले सुनील ने बताया कि वो सूरजकुंड इलाके में स्थित अंगपुर डेयरी में किराए के मकान में रह रहा है. उनकी पत्नी अनीता को रविवार रात को लेबर पेन हुआ. उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में रविवार रात को 2:00 बजे डिलीवरी कराने के लिए दाखिल कराया गया. उसी रात लगभग 3:36 पर उनकी पत्नी को बेटा हुआ. उनकी पहले से 2 बेटियां भी हैं. बड़ी बेटी रोशनी 7 वर्ष और छोटी बेटी गरिमा की उम्र 3 वर्ष है.
बच्चे के पिता सुनील ने बताया कि डिलीवरी के बाद से ही उनकी पत्नी और उनकी मां रामदेई अस्पताल में ही बच्चों के साथ थे. सोमवार रात 11:00 बजे के करीब एक महिला उनके पास आई और उसने बताया कि वह बीके अस्पताल के स्टाफ से है. इसके बाद महिला उनके आसपास ही पूरी रात रही. इस दौरान उसने बच्चे को भी गोद में लिया. फिर सुबह महिला ने उनकी मां रामदेई से कहा की वह अपनी बहू के कपड़े चेंज करवा लें.