हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में नीदरलैंड की हैंड पैंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र, खूब पसंद कर रहे दर्शक - netherland

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में नीदरलैंड क्राफ्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसे भारतीय मूल के परमजीत सिंह लेकर आए हैं.

लोगों में दिखा हैंडपेंटिंग का क्रेज

By

Published : Feb 13, 2019, 10:40 AM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में इस बार आकर्षण हैंड पेंटिंग लोगों को लुभा रही है. जिसे भारतीय मूल के नागरिक परमजीत सिंह मेले में लेकर आए हैं. परमजीत लुधियाना छोड़कर नीदरलैंड में बिजनेज कर रहे हैं. नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग को मेला देखने आए दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

दर्शकों को लुभा रही हैंड पेंटिंग
वहीं परमजीत सिंह ने अपने स्टॉल पर लगी पेटिंग के बारे में बताते हुए कहा, कि इन पेंटिंग्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी स्टॉल पर 2500 से लेकर 9 हजार रुपए तक की हैंडपेंटिंग मौजूद है. परमजीत का कहना है कि नीदरलैंड के लोग कला के दिवाने हैं.

लोगों में दिखा हैंडपेंटिंग का क्रेज

मेले में देखने को मिल रहा खूबसूरत आर्ट

मेले में हैंडपेंटिंग स्टॉल को देखने आए दर्शकों का कहना है कि इस मेले में बहुत ही खूबसूरत आर्ट देखने को मिल रहा है और नीदरलैंड के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग वास्तव में बहुत खूबसूरत है. लोगों को कहना था कि वो लोग इन पेंटिंग्स को खरीदना चाहते थे लेकिन यहां कैशलैस की सुविधा नहीं होने के वजह से वो खरीद नहीं पा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details