फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहना में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम किया गया. इस दौरान महिलाओं ने नैना सिंह चौटाला का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
'75 प्रतिशत आरक्षण देकर कैसे रोजगार देगी जेजेपी?' जानें क्या कह गईं नैना चौटाला - फरीदाबाद
पृथला में आज हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नैना चौटाला ने बीजेपी पर के 75 सीट जीतने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में जेजेपी 75 प्रतिशत आरक्षण देकर लोगों को रोजगार देगी.
हरी चुनरी कार्यक्रम में नैना चौटाला
डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि आज बीजेपी 75 प्लस की बात करती है, लेकिन जेजेपी 75% आरक्षण देकर जनता को रोजगार देने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जेजेपी 50 प्लस सीट हरियाणा में जीतकर दिखाएगी.
वहीं नैना सिंह चौटाला ने सुरक्षा पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. साथ ही कहा सुरक्षा व्यवस्था इतनी असुरक्षित है कि आय दिन बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है.