फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में शामिल 11 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनवाकर दो फर्जी कंपनियां खोली. जिसके आधार पर सरकारी और गैर सरकारी काम किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज और 5.50 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशोक है. जो पलवल जिले का रहने वाला है.
फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर वो जय दलाल व संतोष के नाम से दिल्ली के द्वारका में रह रहा था. आरोपी पर 21 जुलाई 2012 को फरीदाबाद के सिटी बल्लभगढ़ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें सरपंच के चुनाव की रंजिश के चलते आरोपी व उसके 11 अन्य साथियों सूरज, हरिचंद, कृष्णा, कृष्ण, जयप्रकाश, लाल सिंह, विजय, बाबूलाल, सुधीर, रामसिंह तथा जगदीप के साथ ने मिलकर गोलियां मारकर बिजेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.