फरीदाबादः अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर निगम ने भारी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़फोड़ की. इसके अलावा नालों पर बने सभी कच्चे-पक्के मकानों को भी धराशाई कर दिया गया.
फरीदाबाद में नगर निगम की कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला 'पीला पंजा' - trending news
शहर में अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. शुक्रवार को जगह-जगह सरकार का पीला पंजा चलाया गया.
बता दें कि हार्डवेयर चौक से एक नाला नेशनल हाईवे तक जाता है, जिसके दोनों तरफ कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे. नगर निगम ने आज भारी पुलिस बल के साथ इन सभी कब्जों को हटा दिया और नाले पर बनाए गए लगभग 70 झुग्गियों और कच्चे मकानों को तोड़ा गया.
नगर निगम एक्शन ओमबीर ने बताया कि हार्डवेयर चौक से लेकर हाइवे तक रोड का चौड़ीकरण किया जाना है, इसीलिए अब कब्जों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क की दूसरी तरफ भी बने कॉरिडोर को खाली कराया जाएगा ताकि कार्य सुचारू रूप से चल सके.