फरीदाबाद:जिले में आए दिन गैरकानूनी गर्भपात की दवाइयां बेचने पर मेडिकल स्टोर संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग की गाज गिरती रहती है. ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर-23 से सामने आया है जहां शुक्रवार को दुर्गा मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा (faridabad raid on medical store) मारा. दरअसल जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने एक डिकॉय महिला को मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की किट लेने के लिए भेजा.
जैसे ही महिला को मेडिकल स्टोर संचालक ने किट दी तो विभाग की टीम ने मेडिकल संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास कोई भी लीगल दस्तावेज नहीं मिले हैं. वह गैरकानूनी तरीके से गर्भपात की किट बेच रहा था. ऐसे में अब मेडिकल स्टोर सील किया जाएगा और सभी उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.