हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, गैरकानूनी तरीके से बेच रहा था गर्भपात की किट - फरीदाबाद की खबरें

फरीदाबाद में एक मेडिकल स्टोर संचालक गैरकानूनी तरीके से गर्भपात की किट बेचते हुए पकड़ा गया है. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था.

faridabad medical store operator arrested
faridabad medical store operator arrested

By

Published : Jan 28, 2022, 4:56 PM IST

फरीदाबाद:जिले में आए दिन गैरकानूनी गर्भपात की दवाइयां बेचने पर मेडिकल स्टोर संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग की गाज गिरती रहती है. ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर-23 से सामने आया है जहां शुक्रवार को दुर्गा मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा (faridabad raid on medical store) मारा. दरअसल जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने एक डिकॉय महिला को मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की किट लेने के लिए भेजा.

जैसे ही महिला को मेडिकल स्टोर संचालक ने किट दी तो विभाग की टीम ने मेडिकल संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास कोई भी लीगल दस्तावेज नहीं मिले हैं. वह गैरकानूनी तरीके से गर्भपात की किट बेच रहा था. ऐसे में अब मेडिकल स्टोर सील किया जाएगा और सभी उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पलवल में लिंग जांच और गर्भपात कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं ड्रग कंट्रोलर पूजा चौधरी ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ऐसी दंडात्मक चीजों पर हमारी पैनी नजर है. जिले में लगातार गैरकानूनी तरीके से गर्भपात की किट बेचने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में अब विभाग की तरफ से लगातार ऐसी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details