फरीदाबाद: मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से की गई साइबर ठगी के मामले में सूरजकुंड पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है. बुआ के इलाज के नाम पर एक महिला ने पीड़ित से 20 हजार रुपये ठगे थे. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषभ तथा आदित्य नाम के व्यक्ति शामिल हैं. आरोपी ऋषभ दिल्ली का रहने वाला है जबकि आदित्य यूपी के आजमगढ़ में रह रहा था.
16 मई को सूरजकुंड थाने में पीड़ित अनिल कुमार ने शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि वो एक कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर तैनात है. सितंबर 2022 में उसकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था और परिवार की सलाह पर दोबारा विवाह करने के लिए उसने jeevansathi.com पर अपना प्रोफाइल बनाया था. वहीं से उसे जया शुक्ला नाम की महिला का फोन आया. उनकी व्हाट्सएप पर बात होने लगी. कुछ दिन तक उनकी लगातार अच्छे तरीके से बात होती रही. जया ने बताया कि उसके पति और बच्चे की मृत्यु हो चुकी है और वो भी शादी करना चाहती है.
इस प्रकार महिला ने अनिल को अपने झांसे में ले लिया और कुछ दिन तक उसके साथ प्यार भरी बातें करती रही. एक दिन अचानक उस महिला का फोन आया और उसने बताया कि उसकी बुआ सीढ़ियों से गिर गई है. उसके सिर में चोट आई है. उसने बताया कि बुआ को बिहार के बेगूसराय से पटना नोबल अस्पताल में ले जा रहे हैं. थोड़ी देर बाद में उसने कहा कि ऑपरेशन के लिए उसके पास कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं. उन्हें करीब 20 हजार की आवश्यकता है. पीड़ित अनिल ने बिना सोचे समझे महिला द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपये भेज दिए.
ये भी पढ़ें-एक मजाक ने तुड़वा दी शादी, दुल्हन बोली- जहर खा लूंगी पर इस लड़के से शादी नहीं करूंगी