हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ETV EXCLUSIVE: बीएसपी-एलएसपी गठबंधन उम्मीदवार मनधीर सिंह मान का दावा, 5 लाख वोट से दर्ज करेंगे जीत - बसपा

हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से मनधीर सिंह मान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसे लेकर मनधीर सिंह मान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

ETV से खास बातचीत करते बसपा उम्मीदवार

By

Published : Apr 3, 2019, 8:00 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से मनधीर सिंह मान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसे लेकर मनधीर सिंह मान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि वो 2019 के चुनाव में उन लोगों की राजनीति खत्म करेंगे. जिन्होंने कभी उनकी राजनीति को खत्म करने की कोशिश की.

ETV से खास बातचीत करते बसपा उम्मीदवार

विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मान ने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस की नीतियों के चलते प्रदेश पिछड़ा हुआ है. बीजेपी के मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर हमला बोलते हुए लोकसभा उम्मीदवार ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के लोगों के साथ धोखा किया है. जिसका बदला जनता 2019 के चुनाव में फरीदाबाद से मान को जिताकर लेगी.

मनधीर सिंह मान ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के चुनाव में उनके साथ धोखा किया था. उन्होंने बताया कि पार्टी ने उनको लोकसभा का टिकट देने का वादा करके किसी और को टिकट थमा दिया था. इसी को लेकर उन्होंने कहा कि वो इस बार कृष्ण पाल गुर्जर को 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details