फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चावला कॉलोनी में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, इस कारण बीच बचाव करने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मामले में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि 3 मार्च की रात को चावला कॉलोनी में किसी बात को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. जिसके बाद इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के वक्त ही व्यक्ति की मौत हो गई थी.
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में आर्य नगर का आरोपी नरेश भाटिया और ऊंचा गांव का रहने वाला लोकेश है. चावला कॉलोनी में रहने वाला आरोपी प्रशांत भी शामिल है. तीनों आरोपी 3 मार्च की रात को शराब पी कर अपने जानकार चावला कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत के पास आए थे. इस दौरान आरोपी किसी अजनबी के साथ लड़ाई कर रहे थे. उस वक्त उनका बीच बचाव करने के लिए पीड़ित पक्ष में राजा और वैभव तथा मृतक सुभाष ये तीनों वहां पर आए थे.
जिसके साथ झगड़ा हो रहा था वो अजनबी व्यक्ति वहां से फरार हो गया. जैसे ही मौका मिला आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई. जिनको समय रहते बल्लभगढ़ जयंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर घायलों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया. सूचना पाते ही तुरंत चावला कॉलोनी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चमन लाल, एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ सत्यवान और एसीपी बल्लभगढ़ मौके पर पहुंचे. चावला कॉलोनी इंचार्ज को एसीपी ने मामले में तुरंतप्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए.