हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: पति हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, आरोपी पत्नी की तलाश जारी - फरीदाबाद प्रेमी पत्नी हत्या पति

फरीदाबाद में पत्नी के साथ मिलकर पति की हत्या करने आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया की वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, जिसकी वजह से आरोपी पत्नी और प्रेमी ने पति की हत्या की थी.

Lover accused in husband murder case arrested in faridabad
Lover accused in husband murder case arrested in faridabad

By

Published : Sep 12, 2020, 11:01 PM IST

फरीदाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है. आरोपी बागपत के गोठड़ा गांव का रहने वाला है. फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पति हत्या के मामले में प्रेमी गिरफ्तार

बता दें कि इस प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी. दोनों की शादी जुन 2020 मे हुई थी. थाना प्रबंधक पल्ला की टीम व क्राइम ब्रांच 85 की टीम आरोपी की तलाश में थी. शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि उनका भाई रजत सूर्य विहार सेक्टर 91 फरीदाबाद में रह रहा था जो कि सुबह सात बजे घूमने के लिए निकला था और अभी तक घर नहीं पहुंचा है.

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

जिस पर थाना पल्ला पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा रजत की तलाश आरंभ कर दी थी. प्रारंभिक तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि ये मामला व्यक्ति की गुमशुदगी का नहीं है. पुलिस ने जब गुमशुदा रजत के घरवालों एवं उनकी पत्नी से इस मामले में पूछताछ की तो पुलिस को मामले में शक गहरा गया.

इस बारे में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शक के आधार पर पल्ला थाने की टीम साइबर टीम और क्राइम ब्रांच टीम ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया जिसमें गहनता से पूछताछ की गई. क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने तकनीकी माध्यम और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी नरेंद्र को बागपत यूपी से गिरफ्तार किया है.

प्रेमी करता था प्यार

पूछताछ पर आरोपी नरेंद्र ने बताया कि वह मृतक रजत की पत्नी के साथ पढ़ता था और तभी से उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई थी. दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. मधु के घर वालों ने उसकी शादी फरीदाबाद सूर्य विहार सेक्टर 91 निवासी रजत के साथ कर दी थी, जिस पर आरोपी नरेंद्र बहुत उदास रहता था. आरोपी नरेंद्र अपनी प्रेमिका मधु से चोरी-छिपे फरीदाबाद मिलने के लिए भी आता था.

पत्नी भी शादी से नहीं थी खुश

जो इन सब बातों के बारे में रजत को नहीं पता था. युवती की शादी करीब 3 महीने पहले ही रजत के साथ हुई थी. युवती भी शादी से खुश नहीं थी और अपने प्रेमी नरेंद्र के साथ ही शादी करना चाहती थी. पत्नी और आरोपी नरेंद्र के बीच तय हुआ कि वह अपने बीच से रजत को निकाल देंगे और फिर एक दूसरे से शादी कर लेंगे. जिस पर दोनों ने मिलकर योजना बनाई और योजना के अनुसार आरोपी नरेंद्र ने पत्नी को नींद की गोलियां लाकर दी जो नींद की गोलियां उसने अपने पति रजत को दूध में मिलाकर दे दी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में लिफ्ट लेकर बुजुर्गों को शिकार बनाने वाली महिला गिरफ्तार

ऐसे की हत्या

इसके उपरांत आरोपी नरेंद्र ने धारदार हथियार से रात के समय जब रजत सो रहा था तब उसकी गर्दन में दाव मार कर हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि हत्या के दौरान रजत की पत्नी ने रजत के हाथ पकड़े थे. मधु और नरेंद्र ने मिलकर रजत की डेड बॉडी को पहले एक पॉलिथीन में बंद किया और उसके बाद ऊपर से चद्दर लपेटकर स्विफ्ट गाड़ी में रख कर आरोपी नरेंद्र ने मृतक रजत की डेड बॉडी को बागपत के खेकड़ा के गंदे नाले में ले जाकर डाल दी.

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी नरेंद्र की निशानदेही पर मृतक रजत की डेड बॉडी को बरामद कर लिया है. आरोपी महिला मृतक की पत्नी मधु की तलाश की जा रही है इसको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी नरेंद्र को आज अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है आरोपी से रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल गाड़ी, तेजधार हथियार दाव, एवं हत्या में प्रयोग अन्य सामान बरामद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details