फरीदाबाद: चुनावी प्रचार में जुटे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अवातर सिंह भड़ाना को ललित नागर का समर्थन मिल गया है. पार्टी की ओर से टिकट काटे जाने के बाद से नागर नाराज चल रहे थे. लेकिन अब ललित नागर ने भड़ाना के समर्थन में वोट मांगने की बात कही है.
रुठों को मनाने में जुटे भड़ाना, अब मिला इस 'नाराज' नेता का समर्थन - अवतार सिंह भड़ाना
कांग्रेस ने ललित नागर का टिकट काटकर अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. भड़ाना को टिकट मिलने के बाद ललित नागर पार्टी से नाराज चल रहे थे, हालांकि वो कह चुके थे कि पार्टी जिसको टिकट देगी वो उसका समर्थन करेंगे. अब नागर ने भड़ाना का समर्थन करने की बात कही है.
अवतार सिंह भड़ाना चुनावी प्रचार शुरू करने से पहले पंचायत में हिस्सा लेने गए थे. इस पंचायत में तिगांव विधायक ललित नागर भी पहुंचे थे. पंचायत के दौरान नागर ने भड़ाना का समर्थन देने की बात कही है. ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत के दौरान अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि कांग्रेस एक है, सभी कार्यकर्ता एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे. ललित नागर अभी मेरे लिए और मैं बाद में उनके लिए प्रचार करूंगा.
विरोधियों पर भड़ाना का वार
अवतार सिंह भड़ाना ने इस दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मामा-भांजे की वजह से फरीदाबाद में अवैध खनन जोरों से चल रहा है.