हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

17 मजदूर परिवारों को भट्ठा मालिक ने बनाया बंधक, मजदूरी के पैसे ना देने के आरोप

फरीदाबाद में एक भट्ठा मालिक पर मजदूरों को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगे हैं. इतना ही नहीं मजदूरों का कहना है कि मालिक उन्हें उनके घर भी नहीं जाने देता और उनको उनकी मजदूरी के पैसे भी नहीं देता है.

17 परिवारों को भट्ठा मालिक ने बना रखा बंधक

By

Published : Apr 20, 2019, 1:55 PM IST

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के एक भट्ठा मालिक पर मजदूरी करने वाले 17 परिवारों को बंधक बनाकर रखने और उन्हें धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं. मजदूरों का आरोप है कि उनकी मजदूरी का पैसा भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और मजदूरों के बयान दर्ज कर रही है.

17 मजदूर परिवारों को भट्ठा मालिक ने बनाया बंधक

पीड़ित मजदूरों के मुताबिक भट्टे पर छत्तीसगढ़ के करीब 17 परिवार अपने बच्चों के साथ रह कर मजदूरी करते हैं. इनका आरोप हैं कि भट्ठा मालिक की शह पर उसके चौकीदार और गुंडे उन्हें डराते धमकाते हैं. यहां तक की रात के समय उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर ले जाते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं. पीड़ित मजदूरों का कहना है कि वो यहां से काम छोड़कर जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जबरन बंधक बनाकर रखा गया है. मजदूरों का आरोप हैं कि उनसे काम तो करावाया जाता है, लेकिन पैसा नहीं दिया जाता है. यहां तक कि उनकी महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details