कुरूक्षेत्रःप्रदेश के कई इलाकों में धान की खेती पर सरकार की ओर से लगाई गई रोक को लेकर कुरूक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में किसान यूनियन की बैठक हुई और उसके बाद सड़कों पर उतर कर किसानों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बता रहे हैं और उनका कहना है कि सरकार ने बिना सर्वे कराए ये फैसला लिया है.
क्यों विरोध कर रहे हैं किसान ?
किसानों का कहना है सरकार ने जिन इलाकों में धान की खेती पर रोक लगाई है. उन क्षेत्रों में 4 तरह की जमीने हैं, पहली बाढ़ ग्रस्त, दूसरी खेत से बाहर पानी नहीं निकलने वाली जमीन, तीसरी कल्लर जमीन, चौथी चिकनी मिट्टी वाली जमीन. ये जमीने मक्का और बाजरे की फसल की लिए उपयुक्त नहीं है. ऐसे में किसानों के पास धान लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
किसानों का कहना है कि इलाके के 19 हलके के विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा और उनसे मांग की जाएगी कि वह सरकार पर दबाव बनाएं कि सरकार इस फैसले को वापस ले. वहीं किसानों का ये भी कहना है कि वो धान की फसल लगाएंगे और सरकार ने यदि फसल खरीदने से मना किया तो वो पूरे इलाके को जाम कर देंगे.
सरकार क्यों लगा रही है धान की खेती पर रोक ?
आपकों बता दें प्रदेश में 36 ब्लॉक ऐसे हैं, जहां पिछले 12 वर्षों में भूजल स्तर में गिरावट दोगनी हुई है. जहां पहले पानी की गहराई 20 मीटर थी, वहां आज 40 मीटर हो गई है. प्रदेश में ऐसे 19 ब्लॉक हैं, जहां पानी की गहराई 40 मीटर से ज्यादा हो गई है. लेकिन इनमें से 11 ब्लॉक ऐसे हैं, जिसमें धान की फसल नहीं होती.