हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम कैनाल पर 10 लेन के पुल का शिलान्यास, सीकरी में 25 करोड़ लागत से बनेगा फ्लाईओवर - गुरुग्राम कैनाप पर पुल

गुरुग्राम कैनाल पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने 10 लेन के पुल का शिलान्यास किया. इस पुल के निर्माण से फरीदाबाद और गुरुग्राम को जाम से काफी निजात मिलेगी.

krishanpal gurjar foundation stone
krishanpal gurjar foundation stone

By

Published : Jan 10, 2020, 5:43 PM IST

फरीदाबाद:जिले को जाम मुक्त बनाने और बदरपुर बॉर्डर से कोसी बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रेड लाईट फ्री करने के लिए केद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम कैनाल पर 12 करोड़ की लागत से 10 लाईन के पुल का शिलान्यास किया है. जो कि एक साल में बनकर तैयार जाएगा, तो वहीं सीकरी में 25 करोड़ लागत से फ्लाईओवर बनेगा. इस के बनने के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में जाम की काफी कमी आएगी.

जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आर्थिक मंदी की चपेट में आई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से काम लेकर दूसरी कंपनी को दिया जाएगा, एक महीने के अंदर-अंदर नई कंपनी काम शुरू कर देगी. बाईपास और डीएनडी रोड को लेकर भी जल्द काम की शुरुआत होगी. फरीदाबाद और पलवल के उपायुक्तों से बात कर जमीन अधिग्रहण का 15 दिन में काम शुरु कर दिया जाएगा.

गुरुगांव कैनाल पर 10 लाईन पुल का शिलान्यास, देखें वीडियो

सभी विभागों के सर्वेसर्वा मुख्यमंत्री - कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री और अनिल विज के बीच चल रहे सीआईडी विवाद पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ही सर्वेसर्वा होता है, जो सभी विभागों के मालिक हैं. बाकी सभी मंत्री सहयोगी के तौर पर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:- खापों को किया जा रहा है बदनाम, एक गांव में और सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए- सीएम खट्टर

सीआईडी को लेकर विवाद

बता दें कि इन दिनों सीआईडी को लेकर सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच विवाद चल रहा है. जिस पर अनिल विज ने फरीदाबाद में कहा था कि सीआईडी विभाग नियमों के अनुसार गृह विभाग का हिस्सा है, लेकिन मुख्यमंत्री को सभी अधिकार होते हैं, वो चाहें तो कोई भी विभाग अपने पास रख सकते हैं. उनका मुख्यमंत्री से कोई विवाद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details