फरीदाबाद:जिले को जाम मुक्त बनाने और बदरपुर बॉर्डर से कोसी बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रेड लाईट फ्री करने के लिए केद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम कैनाल पर 12 करोड़ की लागत से 10 लाईन के पुल का शिलान्यास किया है. जो कि एक साल में बनकर तैयार जाएगा, तो वहीं सीकरी में 25 करोड़ लागत से फ्लाईओवर बनेगा. इस के बनने के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में जाम की काफी कमी आएगी.
जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आर्थिक मंदी की चपेट में आई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से काम लेकर दूसरी कंपनी को दिया जाएगा, एक महीने के अंदर-अंदर नई कंपनी काम शुरू कर देगी. बाईपास और डीएनडी रोड को लेकर भी जल्द काम की शुरुआत होगी. फरीदाबाद और पलवल के उपायुक्तों से बात कर जमीन अधिग्रहण का 15 दिन में काम शुरु कर दिया जाएगा.
सभी विभागों के सर्वेसर्वा मुख्यमंत्री - कृष्णपाल गुर्जर