फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को और राहुल गांधी को बचाने में जुटी हुई है. उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है इसलिए कुछ भी विवादित बयान दे रहे हैं.
बता दें कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शनिवार को शहर के मंत्री और विधायकों का स्वागत समारोह आयोजित किया. इस समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर और चेयरमैन नयनपाल रावत मौजूद रहे.
'कांग्रेस भारत बचाओ रैली नहीं, राहुल बचाओ रैली कर रही है' ये भी पढ़ें- तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, अनिल विज, बोले- उनकी सुनवाई जरूर होनी चाहिए
इस कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचितों का गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली समस्या के साथ-साथ विकास के लिए रुके हुए पिछले फंड की भी मांग की जो कि पूर्व उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने उन्हें देने का वायदा किया था.
जिसपर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में सम्पूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी उद्योगपतियों की समस्या होगी उसका प्राथमिकता के साथ निवारण किया जाएगा.
वहीं मंत्री गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद से गुजरने वाले केजीपी हाई-वे का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल रहा है. इसलिये वो नितिन गडकरी से बात करके फरीदाबाद को इस हाई-वे से जोड़ने का काम करेंगे.