हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृष्णपाल गुर्जर से जानिये मंत्री बनने के लिए उन्हें किसने फोन किया - ईटीवी भारत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि वो बेहद खुश हैं कि पार्टी ने उन पर फिर से विश्वास जताया है और वो इस पर खरा उतरने का काम करेंगे.

कृष्णपाल गुर्जर, सांसद

By

Published : May 30, 2019, 5:32 PM IST

फरीदाबादःबीजेपी के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन आया है. मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मेरी भूमिका जो भी पार्टी का नेतृत्व तय करेगा मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कृष्णपाल गुर्जर

आने वाले विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि लोकसभा के नतीजों का असर विधानसभा चुनावों पर भी निश्चित रूप से पड़ेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में इस बार भारतीय जनता पार्टी 70 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी और मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी.

वहीं कैप्टन अजय यादव के पुलवामा हमले को लेकर दिए गए बयान पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस हार का कोई ना कोई कारण ढूंढेगी. उन्हें अपनी गलती का एहसास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना और बीजेपी पर आरोप लगाने के कारण ही कांग्रेस को लोकसभा में करारी हार मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details