फरीदाबाद:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑटो चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित ऑटो चालक को भी सकुशल छुड़वा लिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम फेरू है जो उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद तहसील का रहने वाला है. अपहरण की इस साजिश में आरोपी का जीजा रिंकू तथा दो अन्य साथी भी शामिल है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी रिंकू है जिसने ऑटो चालक राजीव का अपहरण किया था. आरोपी रिंकू ऑटो चालक को पहले से जानता था. आरोपी रिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक का अपहरण करने की योजना बनाई. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी फेरू हिमाचल में रहता था, इसलिए उन्हें वहां पर जल्दी पकड़ में आने का डर नहीं था. आरोपी रिंकू ने राजीव का अपहरण कर पैसे फेरु के अकाउंट में मंगवाने का प्लान बनाया. आरोपी के लिए राजीव के परिजनों से धीरे-धीरे करके कई किश्तों में करीब 5 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की योजाना थी. एक बार पैसा मिलने के बाद दूसरी बार और ज्यादा पैसे मांगना चाहते थे.
फोन पर मांगी फिरौती:प्लानिंग के मुताबिक आरोपी रिंकू ने ऑटो चालक राजीव को बस स्टैंड बल्लभगढ़ बुलाया और उसके ऑटो को किराए पर कर लेकर शिकोहाबाद तहसील स्थित अपने गांव असरौली ले गया. वहां पर रिंकू के गांव के दो अन्य साथियों ने राजीव को एक मकान में रस्सियों से बांध दिया. उसके अगले दिन आरोपी रिंकू ने राजीव के फोन से ही उसकी पत्नी को फोन किया और उसे बताया कि उन्होंने राजीव का अपहरण कर लिया है. अगर वो अपने पति की जान की सलामती चाहती है तो एक घंटे में उनके बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपये जमा करवा दे. आरोपी रिंकू ने अपने साले फेरू का अकाउंट नंबर उसे दे दिया.