फरीदाबाद:बारिश की वजह से भले ही फरीदाबाद प्रशासन ने खोरी गांव (khori village eviction case) में हो रही तोड़फोड़ को फिलहाल रोक दिया हो, लेकिन जिन लोगों के मकान टूट चुके हैं वो अब भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए फरीदाबाद पुलिस ने हाथ बढ़ाएं हैं.
फरीदाबाद पुलिस ( faridabad police distribute food items) की ओर से खोरी गांव तोड़फोड़ की वजह से विस्थापित हुए लोगों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है. दरअसल, जिन लोगों के मकान टूट चुके हैं वो लोग अभी खुले आसमान के नीचे ही रह रहे हैं. ऐसे में उन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था.
ये भी पढ़िए:हरियाणाः हुड्डा सरकार में बने गरीबों के घर, मनोहर राज में भी जरूरतमंदों को नहीं मिले
बता दें कि गांव में अंदर किसी भी वाहन के आने-जाने पर रोक है और इसी वजह से गांव के अंदर रहने वाले लोगों के पास खाद्य सामग्री की कमी हो रही है. जिसके चलते पुलिस की ओर से लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है. पुलिस की ओर से लोगों को खाने-पीने का सामान वितरित किया जा रहा है ताकि जो लोग विस्थापित हो रहे हैं उनको खाने पीने को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़िए:खोरी गांव तोड़फोड़ मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका दूसरी याचिकाओं के साथ टैग
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है. करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा जाना है, जिनमें से तकरीबन एक हजार के करीब मकानों को तोड़ा भी जा चुका है, लेकिन बारिस की वजह से फिलहाल इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोका गया है.
ये भी पढ़िए:खोरी गांव तोड़फोड़ मामला: भारत का UN को जवाब, 'आपकी चिंता पद के दुरुपयोग जैसी'