फरीदाबाद: प्रदेश की राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पाता. कब कौन-सी पार्टी किसी को दोषी ठहराने लगे समझ से परे है. ऐसा ही कुछ फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ हुआ है.
दरअसल जेजेपी ने एक निजी चैनल पर चले कृष्णपाल गुर्जर को एक व्यक्ति से नोटों की गड्डियां लेते हुए का वीडियो फरीदाबाद लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर को दिया है. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति से 500-500 रूपए के नोटों की गड्डियां लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जेजेपी ने की कृष्ण पाल गुर्जर की शिकायत 'चुनाव आयोग के नियमों की उड़ाई धज्जियां'
जेजेपी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आयोग से इस पैसे के लेन-देन की जांच करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि कोई भी राजनीतिक दल डोनेशन के तौर पर दो हजार रूपए से ज्यादा की राशि किसी से नहीं ले सकता है, लेकिन कृष्ण पाल गुर्जर सरेआम 500-500 रूपए के नोटों की गड्डियां लेकर चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाना भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है. इसलिए आयोग इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए पैसे के लेने-देने की जांच करे.