फरीदाबाद: फरीदाबाद में इस वक्त 230 से ज्यादा छोटे और बड़े उद्योग शुरू हो चुके हैं, लेकिन परेशानियों के साथ शुरू हुए इन उद्योग संचालकों को अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग संचालक सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं. साथ ही कई उद्योग संचालक सरकार से कर्मचारियों को ईएसआई फंड से सैलरी देने की मांग कर करे हैं.
लॉकडाउन के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे शहर के आधा दर्जन औद्योगिक संगठनों ने इंडस्ट्री चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य मंत्रियों को पत्र लिखकर सुझाव भेजे हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में इंडस्ट्री को फिर से गति जी दी जा सके. इन सुझावों से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और रोजगार बनाए रखने में मदद मिलेगी.
संगठनों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने जो भी रियायतें दी हैं, उनसे कोई खास लाभ नहीं हो रहा है. औद्योगिक संगठन फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर ये सुझाव श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी को भेजकर राहत की मांग की है.