फरीदाबाद:77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तिरंगा झंडा पूरे शान-ए-शोहरत के साथ सीना चौड़ा किए हुए हवाओं में लहरा रहा है. इस तिरंगा को लहराने के लिए हमारे कई जवानों ने अपनी शहादत दी. अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब दिया और और इस तरह 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासक का इंडिया में खात्मा हुआ और हमारा तिरंगा झंडा फहराया गया, देशवासियों ने आजादी की खुली हवा में सांस ली. तब से जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. वहीं, फरीदाबाद टाउन पार्क में देश का सबसे पहला सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें:Independence Day: फरीदाबाद शहीद स्मारक में अभी मौजूद है युद्ध में प्रयोग किए गए युद्धक टैंक और विमान
फरीदाबाद में 3 मार्च 2015 को उस समय देश का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा फरीदाबाद टाउन पार्क में फहराया गया. इस तिरंगा झंडे की ऊंचाई 250 फीट थी. वहीं, झंडे की लंबाई 96 फीट और चौड़ाई 64 फीट थी. झंडे में लगे कपड़े का वजन 48 किलो है. 3 मार्च 2015 को इस तिरंगे को फहराया गया. इसमें तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, फिल्म स्टार रणबीर कपूर समेत कई दिग्गज शामिल हुए. जब इस तिरंगे का उद्घाटन किया गया तब उस समय देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा होने का रिकॉर्ड हासिल हुआ. इस तिरंगे को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.