फरीदाबाद:आज दुनिया 5जी मोबाइल फोन, हाईटेक कंप्यूटर और वर्चुअल उपकरणों से भरी हुई है. छोटा हो या बड़ा इन सभी उपकरणों में एक चीज बहुत जरूरी है, वो है पासवर्ड. किसी भी उपकरणों को चलाने से पहले उसका पासवर्ड की जानकारी होनी जरूरी है उसी के बाद आप उस उपकरण को प्रयोग करना शुरू कर सकते हैं, क्योंकि उस डिवाइस में आपकी निजी जानकारी है, जिसे आप सभी से साझा नहीं करना चाहते हैं, ऐसे में जरूरत होती है ऐसे पासवर्ड की जिसे कोई हैक नहीं कर सके.
क्यों जरूरत पड़ती है स्ट्रॉन्ग पासवर्ड की: आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ इंटनरेट की दुनिया मे भी पासवर्ड का अहम रोल है. इंटरनेट पर इस्तेमाल होने वाले एकाउंट में बिना पासवर्ड डाले उनका उपयोग नहीं किया जा सकता. इंटरनेट पर सोशल मीडिया के जितने भी प्लेटफॉर्म है सभी पर उपयोगकर्ताओं की निजता बरकरार रखने के लिए पासवर्ड की सुविधा दी हुई है, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी बिना अनुमति के आपकी निजता के बारे में कोई जानकारी हासिल ना कर सकें. ऐसे में पासवर्ड का पैटर्न ऐसा होना चाहिए कि कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाए.
साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे बनाएं Strong Password, देखिए वीडियो ज्यादातर लोग मजबूत पासवर्ड नहीं बनाते: गैजेट्स और ऑनलाइन एकाउंट का उपयोग करने वाले बहुत कम लोग अपने पासवर्ड को लेकर सावधानी बरतते हैं. ज्यादातर लोग पासवर्ड को सिर्फ एक फॉरमल्टी के तौर पर लेते हैं और ऐसे लोगों का सबसे ज्यादा डेटा चोरी और हैकिंग का शिकार बनाया जाता है.
ये पढे़ं-'चोरी की गाड़ियां सिग्नल से निकलते ही पुलिस को मिल जाएगी खबर'
आमतौर पर आम लोग सोशल अकाउंट या अपने डिवाइस का पासवर्ड इस तरह से रखते हैं कि उसको याद रखने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसी वजह से लोग बेहद आसान पासवर्ड बनाते हैं. आमतौर पर लोग अपने पासवर्ड के लिए अपना नाम या फिर मोबाइल नंबर या फिर अपनी जन्मतिथि का प्रयोग करते हैं. बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो 1 से लेकर 8 तक अंकों का साधारण सा पसवोर्ड प्रयोग करते हैं. जिसका अंदाज कोई भी लगा सकता है. ऐसे में हैकर सबसे पहले उनके उपकरणों को खोलने या फिर अकाउंट के अंदर झांकने के लिए इन्हीं पासवर्ड का प्रयोग करते हैं.
ये पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?
ऐसे पासवर्ड ना बनाएं:साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि कोई भी अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपनी जन्मतिथि, अपनी शादी की सालगिरह की तारीख को पासवर्ड के लिए प्रयोग ना करें वरना हैकर्स को उनके अकाउंट को खोलने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए तीन बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. पासवर्ड बनाने के लिए न्यूमेरिकल, @, अल्फाबेट, के साथ डॉलर का प्रयोग करें. इन तीनों को मिलाकर एक पासवर्ड बनाएं. इस पासवर्ड से बन जाने से आपके अकाउंट को किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा खोलने या फिर हैकर के द्वारा एक करने की संभावनाएं 90% तक कम हो जाती हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App