हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शौक ने बनाया मनोज को स्केच आर्टिस्ट, अब होने लगी कमाई

कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है. ये सच कर दिखाया है फरीदाबाद के मनोज ने. मनोज ने अपने दोस्तों (hobby sketch artist of Faridabad) को देख स्केच बनाने शुरू किए थे और आज वो 2 घंटे में किसी का भी स्केच तैयार कर देता है.

hobby sketch artist of Faridabad
शौक ने बनाया मनोज को स्केच आर्टिस्ट

By

Published : Jul 29, 2022, 2:47 PM IST

फरीदाबादः बल्लभगढ़ का मनोज कभी अपने दोस्तों को स्केच बनाते हुए देखता था और उनको देख कर उसके मन में भी स्केच (hobby sketch artist of Faridabad) बनाने की इच्छा होती थी. दोस्तों को देख देख मनोज ने पैन पेपर लिया और फिर स्केच (sketch artist faridabad) बनाने शुरू कर दिए. धीरे धीरे स्केच बनाने में रूचि बढ़ती गई और वो कई कई घंटे स्केच बनाता रहता. उसकी मेहनत रंग लाई और आज वो 2 घंटे में किसी का भी स्केच बना देता है. स्केच बनाने से उसकी अच्छी खासी कमाई भी होती है. फ्रेम के साथ स्केच बना कर तैयार करने के 800 रूपए मेहनताना लेता है. पूरे जिले में उसकी प्रतिभा का डंका बज रहा है और कई सामाजिक संस्थाएं उसे सम्मानित कर चुकी हैं. मनोज आर्डर पर भी स्केच तैयार करता है.

उसने देश की कई प्रसिद्ध हस्तियों स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Singer lata mangeshkar) , सांई बाबा, पंजाबी पाॅप सिंगर हनी सिंह, यू ट्यूबर कैरी मिनाती के स्केच बनाए हैं. इसके अलावा कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए फेसमास्क पहने हुए स्केच भी तैयार किए हैं. प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ मुहिम से प्रभावित होकर बेटी बचाओ का संदेश देते स्केच भी बनाए हैं. प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी मनोज ने स्कैच बनाए हैं जिनमें लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया है.

मनोज के बचपन में ही उसकी मां का निधन हो गया था और घर पर भी काम करना पड़ता था. उसने जिंदगी में चल रही उतार चढ़ाव के बीच भी अपने अंदर के कलाकार का मरने नहीं दिया. उसकी उंगलियों में अब वो जादूगरी आ चुकी है कि वो किसी का हूबहू चित्र बना देता है. उसका कहना है कि मां-बाप को अपने बच्चों पर अपनी महत्वकांक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिए और उनको वही करने देना चाहिए जो वो करना चाहत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details